Virat Kohli and Anushka Sharma always remains in limelight for their love affairs. As today its Virat Kohli's birthday, we have bought some special stories from the love life of Virat Kohli and Anushka Sharma. Recently while giving interview Virat Kohli revealed that he firstly shared the happening in his love with Zaheer Khan. Kohli admits Zaheer's suggestion in the initial days of his love story supported him alot. What else Kohli said about his love life and his team mates is truly interesting, don't miss this video.
भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने प्रदर्शन से नए रेकॉर्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के अपने मुश्किल समय में साथ देने के लिए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को कई मौकों पर क्रेडिट दिया है। कोहली ने कई बार बताया है कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने में कहीं न कहीं अनुष्का शर्मा का भी श्रेय रहा है। विराट कोहली ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में एक खुलासा किया है। कोहली ने अपने रिश्ते को लेकर और क्या कहा जानें अंदरूनी बातें इस वीडियो में.